23 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देर रात जारी हुआ आदेश

राष्ट्रीय
Spread the love

अहमदाबाद,18 सितम्बर (ए)। राज्य सरकार ने 23 आईपीएस और एसपीएस अधिकारियों के तबादले व पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। एडीजीपी (जांच) आर बी ब्रह्मभट्ट को स्थानांतरित कर सीआईडी क्राइम एवं रेलवे का एडीजीपी बनाया गया है। डीजीपी आशीष भाटिया को इसके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। राज्य के एडीजीपी पुलिस सुधार और जांच के पद का अतिरिक्त प्रभार आईजीपी (प्रशासन) ब्रजेश कुमार झा को सौंपा गया है। वडोदरा एसआरपीएफ ग्रुप वन के कमांडेंट एम डी जानी को साबरकांठा जिले में मुलेठी स्थित एसआरपीएफ ग्रुप 6 का कमांडेंट नियुक्त किया है। सूरत शहर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आर टी सुश्रा को सूरत शहर में ही जोन-1 का डीसीपी नियुक्त किया है। भचाऊ में एसआरपीएफ ग्रुप 16 की कमांडेंट सुधा पांडे को राजकोट एसआरपीएफ ग्रुप 13 का कमांडेंट बनाया है। सूरत शहर जोन वन डीसीपी एस वी परमार को राजकोट शहर जोन वन का डीसीपी, सूरत शहर की डीसीपी ऊषा राडा को सूरत शहर जोन तीन का डीसीपी, बी आर पटेल को सूरत शहर जोन छह का डीसीपी, सागर बागमार को सूरत शहर जोन चार का डीसीपी, भगीरथ गढ़वी को सूरत शहर जोन दो का डीसीपी, हर्षद मेहता को सूरत शहर जोन पांच का डीसीपी बनाया है। आणंद के पुलिस अधीक्षक अजीत राज्याण को अहमदाबाद के साइबर क्राइम का डीसीपी नियुक्त किया गया है। राजकोट शहर जोन वन डीसीपी प्रवीण कुमार को आणंद का एसपी नियुक्त किया है। डॉ. हरपाल सिंह जाड़ेजा को वडोदरा एसआरपीएफ ग्रुप वन का कमांडेंट, फाल्गुनीबेन पटेल को एसआरपीएफ ग्रुप 12 का कमांडेंट बनाया है। जसूभाई देसाई को सूरत सेंट्रल जेल लाजपोर का सुप्रीटेंडेंट बनाया गया है। ज्योति पटेल को वडोदरा शहर ट्रैफिक का डीसीपी बनाया गया है। रि-