यूपी में एक दिन में कोरोना के आए 30 हजार 596 नए केस

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ,18 अप्रैल (ए)। यूपी में रविवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि 30,596 नये मामले सामने आये। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाये गये जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है। उन्होंने बताया कि 129 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,830 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9,041 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है। प्रसाद के मुताबिक अब तक कुल 6,50,333 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर वापस गये हैं।

अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि राज्‍य में इस समय 1,91,457 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 2.36 लाख से ज्यादा कोरोना के नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.82करोड़ से ज्यादा कोरोना के नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों में कोविड मरीजों के लिए दो-दो सौ बेड बढ़ाये जा रहे हैं। अब तक एक करोड़ सात लाख 13654 कोविड-19 टीका की पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य की राजधानी लखनऊ में 5,551 नये मरीज सामने आये जबकि 22 मरीजों की मौत हो गई। इसी अवधि में वाराणसी में 2,011, कानपुर नगर में 1,839 और प्रयागराज में 1,711 नये मरीज सामने आये और प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मौत हो गई।