प. बंगाल में ममता बनर्जी के 43 मंत्रियों ने ली शपथ

राष्ट्रीय
Spread the love


कोलकाता, 10 मई (ए)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित राजभवन में आज सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ ली, जिसमें कुल 43 मंत्री शामिल हुए। कुछ विधायक वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए। राजभवन में सभी कैबिनेट मंत्रियों को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शपथ दिलाई। ममता की कैबिनेट में 43 मंत्री शामिल हुए हैं, जिसमें 25 पुराने चेहरे हैं जबकि 18 नए लोगों को जगह दी गई हैं। इनमें कुल 8 महिला मंत्री है
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गई हैं। ममता बनर्जी ने शपथ लेकर कामकाज भी संभाल लिया है, लेकिन उनके मंत्रिमंडल ने आज शपथ ली है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राजभवन में कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सभी कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों को शपथ दिलवाई । वहीं तीन मंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शपथ ग्रहण की। मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ममता बनर्जी भी यहां पर मौजूद रहीं।

कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट

मानस रंजन भूनिया, सौमेन कुमार महापात्र, सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, अमित मित्रा, साधना पांडे, ज्योति प्रिया, मल्लिक , बंकिम चंद्र हाजरा,  मोलोय घटक ,अरूप बिस्वास, उज्ज्वल बिस्वास, अरूप रॉय, रथ राय, रथ रॉय हकीम ,चंद्रनाथ सिन्हा, सोभनदेब चट्टोपाध्याय, ब्रत्य बसु, पुलर रॉय, शशि पांजा, मो. गुलाम रब्बानी, बिप्लब मित्रा, जावेद अहमद खान, स्वप्ननाथ और सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

राज्य मंत्री

ज्योत्सना मंडी, प्रवेश परेश चंद्र, सेउली साहा, दिलीप मोंडल, अखरुज्जमां, श्रीकांत महतो, यस्मीन सबीना, बीरबाहा हांसदा और मनोज तिवारी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री

सुजीत बोस, हुमायूं कबीर, बेचारम मन्ना, सुब्रत साहा, अखिल गिरी, चंद्रिमा भट्टाचार्य, रत्ना डे नाग, संध्याणी टुडू, बुलू नायक बारिक और  इंद्रनील सेन ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री की शपथ ली।