नोएडा (उत्तर प्रदेश): 15 जुलाई (ए)) गौतमबुद्ध नगर जिले के एक गांव में करंट लगने से झुलसे सात वर्षीय एक बच्चे के दोनों हाथ काटने पड़े जिसके बाद पुलिस ने मामले में बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ), कनिष्ठ अभियंता (जेई) समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के गांव अच्छेजा बुजुर्ग में इस साल 22 मई को हुई घटना के संबंध में सोमवार रात शिकायत दर्ज कराई गई जिस आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेद्र कुमार सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि नौशाद अली का बेटा तैमूर (सात) घर की छत पर खेल रहा था तभी छत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से वह झुलस गया।उन्होंने कहा, ‘‘उसे (तैमर को) उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। करंट लगने से उसके दोनों हाथ अत्यधिक झुलस गए जिसके कारण उन्हें काटना पड़ा।’’
शिकायत में आरोप लगाया गया कि बिजली के तारों को हटाने के लिए विभाग को कई बार अनुरोध किया गया था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दनकौर बिजलीघर के एसडीओ, जेई सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।