धनबाद: सात नवंबर (ए)
) झारखंड के धनबाद जिले में दून एक्सप्रेस के एक डिब्बे से शुक्रवार को भारतीय ‘फ्लैपशेल’ प्रजाति के कुल 78 कछुए जब्त किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन के पहुंचते ही एक टीम ने तलाशी ली और डिब्बे में सीट के नीचे जूट के छह बोरे बरामद किए।
बरामद कछुओं को वन क्षेत्र पदाधिकारी, धनबाद को सौंपा गया है ताकि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा सके। यह कानून कछुओं को संरक्षित प्रजाति का दर्जा देता है और इनके व्यापार या परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध है।
इस अभियान में आरपीएफ टीम के सदस्य कुंदन कुमार, जीवलाल राम, बबुलेश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार और विवेक कुमार शामिल थे। टीम ने ट्रेन के अन्य डिब्बों की भी तलाशी ली ताकि यह पता लगाया जा सके कि तस्करी में और कौन शामिल था।