पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी ने सोशल मीडिया पर वारदात का वीडियो पोस्ट किया

मध्य प्रदेश रीवा
Spread the love

रीवा (मप्र): आठ मई (ए)।) मध्यप्रदेश के रीवा जिले में 23 वर्षीय युवक ने पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसके साथी ने इस कृत्य का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के भौखरी गांव के जंगल की है और पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने ‘ बताया कि आरोपी रजनीश मिश्रा ने अभिषेक त्रिपाठी की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी, जबकि उसके दोस्त एवं साथी राजकुमार केवट ने हत्या का वीडियो बनाया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रजनीश के भाई गोलू मिश्रा को हिरासत में लिया है जो त्रिपाठी को कथित तौर पर जंगल में पार्टी करने के लिए ले गया था।

अधिकारी ने बताया कि वीडियो प्रसारित होने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि शव को घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि मिश्रा और त्रिपाठी के बीच पुरानी दुश्मनी थी जिसके कारण ही यह हत्या की गई। उन्होंने बताया कि त्रिपाठी ने हाल में सुलह कर ली थी।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी और हत्या का वीडियो बनाने वाले उसके साथी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।