यूपी में आम आदमी पार्टी ने घोषित किए 20 और प्रत्याशी, देखें सूची

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 01 फरवरी (ए)। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए और 20 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और अभी तक 324 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। 
पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्विट कर इन प्रत्याशियों की सूची जारी की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केन्द्रीय नेतृत्व के निर्णय के बाद इन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने चुनावी मैदान में अन्य सभी विपक्षी पार्टियों के मुकाबल शिक्षित और योग्य उम्मीदवारों को उतारा है। प्रत्याशियों में सात ग्रेजुएट, पांच पोस्ट ग्रेजुएट, दो डॉक्टर, दो एलएलबी व एक पीएचडी है।
मंगलवार को जारी सूची के अनुसार इनको मिला टिकट 

  • अयोध्या के बीकापुर से सुनील कुमार श्रीवास्तव
  • आजमगढ़ से शिव गोविंद सिंह
  • आजमगढ़ के दीदारगंज से नेबूलाल
  • आजमगढ के फूलपुर पवई से दुर्ग विजय सिंह
  • बलिया के रसड़ा से सुधाकर गुप्ता
  • बांदा के नरैनी से राधेश्याम
  • फतेहपुर के बिंदकी से मनोज कुमार पाल
  • फतेहपुर के खागा से विजय कुमार गौतम
  • फिरोजाबाद के टूंडला से बब्लू सिंह कठेरिया
  • गोंडा के गौरा से संजय पाठक
  • गोंडा के मनकापुर से जयराम सुमन
  • गोरखपुर के बासगांव से लाल बचन धोबी
  • हरदोई के सवेजपुर से मनसा राम यादव
  • लखीमपुर खीरी के धौरहरा से शिप्रा अवस्थी
  • कुशीनगर के खड्डा से राजकुमार गुप्ता
  • महाराजगंज के नौतनवा से गुड्डू ठाकुर
  • प्रतापगढ़ के रामपुर खास से अजीत
  • प्रयागराज के फूलपुर से रामसूरत पटेल
  • रायबरेली के सरेनी से देवेन्दर पाल
  • सीतापुर के सधौली से कन्हैया लाल