महिला सहकर्मी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: नौ जुलाई (ए)।) लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर ‘ब्लैकमेल’ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) निपुण अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि एक शॉपिंग मॉल में काम करने वाली एक महिला ने सात जुलाई को अपने सहकर्मी फरहाज (27) के खिलाफ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद दुष्कर्म करने और घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आरोपी को मंगलवार को थाने बुलाया गया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।