लखनऊ, 28 नवंबर (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर आरोप लगाया कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दबाव में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सपा के 30 हजार से अधिक निर्दोष कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर शांति भंग की धाराओं में अकारण नोटिस भेजा गया है ।.
