प्रशासनिक फेरबदल, 25 IAS अधिकारियों का तबादला

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर,19 सितम्बर (ए)। राज्य विधानसभा का सत्र समाप्त होते ही राजस्थान में भी सियासी गर्माहट तेज हो गयी है। जिसके चलते शनिवार देर रात राजस्थान में 25 IAS अधिकारियों के तबादले किये गए है। राजस्थान में बिजली संकट के बीच ऊर्जा विभाग में प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे दिनेश कुमार को यहां से हटा दिया गया। दिनेश कुमार के पास डिस्कॉम चेयरमैन की जिम्मेदारी भी थी तथा ACS सुबोध अग्रवाल को बिजली का महकमा भी अतिरिक्त सौपते हुए CS के बाद सबसे पावरफुल अधिकारी बन गए है। सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने दिया इस्तीफ़ा वरिष्ठ आईएएस भास्कर आत्माराम सावंत को डिस्कॉम चेयरमैन के साथ-साथ राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के सीएमडी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। रोली सिंह को प्रमुख आवासीय आयुक्त, दिल्ली के पद से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवीन महाजन को राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर का अध्यक्ष बनाया गया है। उद्योग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे दिनेश कुमार को अब कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार गायत्री ए राठौड़ को पर्यटन एवं कला संस्कृति का जिम्मा सौपा गया है। मुग्धा सिन्हा विज्ञान एवं पौद्योगिकी की शासन सचिव होगी। मंजू राजपाल को सदस्य, राजस्व मंडल, अजमेर, डॉ पृथ्वी राज को जलसंसाधन में शासन सचिव, सिद्धार्थ महाजन को वित्त(बजट) में शासन सचिव, पूर्ण चंद्र किशन को अल्पसंख्यक मामलात के साथ पंचायती राज में शासन सचिव, विनीता श्रीवास्तव आयुर्वेद के शासन सचिव बनाया गया है। बाबू लाल मीणा को आयुक्त विभागीय जांच, चौथी राम मीणा को सदस्य राजस्व मंडल, मोहन लाल यादव को रजिस्ट्रार राजस्व मंडल बनाया गया है। रेनू जयपाल को बूंदी कलेक्टर, प्रकाश चंद्र शर्मा को प्रतापगढ़ कलेक्टर, वंदना सिंघवी को निदेशक, प्राच्या विद्या संस्था जोधपुर, महावीर प्रसाद वर्मा को सचिव मानवाधिकार आयोग, विश्राम मीणा को प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन, नेहा गिरी को रजिस्ट्रार विधि विश्वविद्यालय जोधपुर, कन्हैया लाल स्वामी को राजस्व विभाग में संयुक्त शासन सचिव, अनुपमा जोरवाल को प्रबंध निदेशक RHCL, आशीष गुप्ता को निदेशक जल ग्रहण एवं भू सरंक्षण विभाग, आलोक रंजन को ऊर्जा विभाग में संयुक्त शासन सचिव होंगे। आदेशों के अनुसार वैभव गालरिया चिकित्सा शिक्षा के साथ चिकित्सा विभाग का संपूर्ण महकमा आगामी आदेशों तक देखेंगे। डॉ पृथ्वी राज अपने नए पद जल संसाधन के साथ अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड का अतिरिक्त चार्ज होगा।