थोड़ी राहत के बाद देश में 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 82 हजार नए केस से हड़कंप,मौत का आंकड़ा बढा

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 05 मई (ए)। भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगने के बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मौतों के मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। भारत में मंगलवार को महज एक दिन में 3 लाख 82 हजार से अधिक केस सामने आए, जो सोमवार की तुलना में करीब 28 हजार केस अधिक हैं। बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं और महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले आए हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,82,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,06,65,148 हुई। 3,780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,69,51,731 है।