अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, बोले- सरकार बनी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करेंगे

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,20 जनवरी (ए)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को बड़ा चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह 2005 से पहले की पेंशन व्यवस्था बहाल करेंगे। अखिलेश ने कहा कि इस वादे को वह अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल करेंगे। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव से जब परिवार के दो सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने और उनकी ओर से आलोचना किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो सपा अध्यक्ष ने कहा, ”कहा मुझे तो यह बात समझ नहीं आ रही है। बीजेपी को तो खुश होना चाहिए इस बात से। भाजपा जो आरोप लगाती है परिवारवाद का। कम से कम हमारे परिवारवाद को तो खत्म कर रहे हैं वो लोग। इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। कल हम पर आरोप लगा रहे थे।” एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी के घर में लड़ाई नहीं करवा सकती। हम किसी के परिवार में झगड़ा नहीं करवाएंगे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने अपर्णा यादव, प्रमोद गुप्ता व कई सदस्यों के भाजपा में शामिल होने पर अखिलेश ने कहा, ‘हम भाजपा को शुक्रिया करना चाहते हैं। वह हमारा परिवारवाद खत्म कर रहे हैं।’ अखिलेश ने आगे कहा, ‘भाजपा के लोग परिवार में लड़ाई लड़ाने का काम करते हैं।’ उनके मंसूबे कुछ इसी तरह के हैं। –‘