सभी मस्जिदों की तलाशी ली जाए, आगंतुकों का विवरण दर्ज हो: अयोध्या के भाजपा नेता ने कहा

अयोध्या उत्तर प्रदेश
Spread the love

अयोध्या (उप्र): 19 नवंबर (ए)

दिल्ली में हाल में लाल किला बम विस्फोट और 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने यहां मस्जिदों की नियमित तलाशी और उनमें आने वाले लोगों का विवरण दर्ज करने की मांग की है।

भाजपा प्रवक्ता रजनीश सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शहर में सभी मदरसों और जुमे की नमाज को तत्काल बंद करने की मांग की है।सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को 18 नवंबर को लिखे एक पत्र में कहा कि मस्जिदों की समय-समय पर तलाशी ली जाए और वहां आने-जाने वाले लोगों का विवरण दर्ज किया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए और स्थानीय पुलिस थाने को भी उसकी फुटेज साझा की जानी चाहिए।

सिंह ने यह भी कहा कि हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि कैसे राष्ट्रविरोधी और आतंकवादी तत्व गुप्त रूप से काम कर रहे हैं और विभिन्न धार्मिक स्थलों की आड़ में अपनी गतिविधियों का विस्तार कर रहे हैं।