यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान,13 मई को आयेंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ,09 अप्रैल (ए)। यूपी में राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को दो चरणों में नगर निकाय चुनाव कराने का एलान कर दिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार की शाम राज्य निर्वाचन मुख्यालय में चुनाव कार्यक्रम जारी किया। प्रदेश में 4 और 11 मई को दो चरणों में मतदान होंगे। प्रदेश में 18 मंडल हैं इसलिए आधे-आधे मंडलों में दो चरणों में मतदान होगा। 13 मई को मतगणना होगी। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गयी है। नगर निकाय चुनाव के लिए सरकार ने आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दिया है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार 4 मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के जिलों में होंगे मतदान। वहीं, 11 मई को मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मीरजापुर मंडल के जिलों में होगा मतदान। महापौर अध्यक्ष की सीटो में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, 11 मई को मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मीरजापुर मंडल के जिलों में होगा मतदान।  लखनऊ में चार मई को मतदान होग। नतीजे 13 मई को आएंगे।नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 81 चुनाव चिन्हों को मुक्त प्रतीक घोषित करते हुए अधिसूचित कर दिया है। इनमें 39 चुनाव चिह्न महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए तो 42 चिह्न पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सदस्य पद पर लड़ने वालों के लिए तय किए गए हैं।