यूपी में कोविड-19 से और 46 लोगों की मौत, इतने आए नए मामले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 20 जून (ए) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 46 लोगों की मौत हुई है जबकि और 251 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 46 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से राज्य में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,178 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से सबसे ज्यादा 11 मौतें प्रयागराज में हुई हैं। इसके अलावा लखनऊ में 10, गोरखपुर में चार, शाहजहांपुर और आजमगढ़ में तीन-तीन, आंबेडकर नगर, कुशीनगर तथा वाराणसी में दो-दो जबकि मेरठ, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, झांसी, अयोध्या, सीतापुर, पीलीभीत, जालौन तथा संत कबीर नगर में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 25 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा रायबरेली, बरेली तथा वाराणसी में 11-11, शाहजहांपुर, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ तथा प्रतापगढ़ में 10-10 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 4,569 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,63,769 नमूनों की जांच की गई।