यूपी में एक और भाजपा विधायक का कोरोना से निधन

उत्तर प्रदेश रायबरेली
Spread the love

रायबरेली, 07 मई (ए)। यूपी में कोरोना संक्रमण के चलते एक और भाजपा विधायक की इलाज के दौरान मौत हो गई। रायबरेली के सलोन से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुरी कोरी का शुक्रवार को लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दिनों उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विधायक के निधन की खबर से क्षेत्र में गम का माहौल है। इससे पहले भी कई विधायक और मंत्री की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। यही नहीं कोरोना ने अब तक कई अफसरों को भी छीन लिया है। इसके अलावा पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी में लगे करीब 700 शिक्षकों की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते अब तक यूपी विधानसभा के चार सदस्य हमेशा के लिए बिछुड़ गए। पहले रमेश चंद्र दिवाकर, फिर सुरेश श्रीवास्तव, केसर सिंह और अब दल बहादुर कोरी। एक हफ्ते में तीन सदस्य दिवंगत हुए थे। अब तक छह विधायकों की कोरोना से जान जा चुकी है। कोरोना की पहली लहर में पिछले साल दो मंत्री चेतन चौहान व वरुण रानी भी दिवंगत हो गए थे।