पीएम मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए अर्जी, अदालत ने थाने से मांगी आख्या

राष्ट्रीय
Spread the love

प्रयागराज, 28 जनवरी (ए)। यूपी के प्रयागराज जिले की एक अदालत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इलाहाबाद की अदालत में एक अर्जी दी गई है। इस मामले में अदालत ने थाने से आख्या तलब की है, जिसके प्रस्तुत होने पर अर्जी पर सुनवाई होगी। अर्जी में अंबुज शर्मा केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी व अरुण कुमार केंद्रीय सहायक लोक सूचना अधिकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पक्षकार बनाया गया है। यह अर्जी अधिवक्ता राकेश नाथ पांडे ने दी है। अदालत से मांग की गई है कि उनकी अर्जी स्वीकार कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने एवं विवेचना करने हेतु आदेशित किया जाए। यह अर्जी मांगी गई सूचनाओं के न मिलने के कारण सूचनाओं को आधार बनाकर दाखिल अर्जी में आरोप लगाया गया है कि सरकारी पद को ग्रहण करने के वक्त संविधान की जो शपथ ली जाती है यह उसका भी उल्लंघन है जो कि भारतीय दंड संहिता की धारा 166 को आकर्षित करता है।
-इन दोनों विरोधाभासी सूचनाओं को आधार बनाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिए जाने की अदालत से प्रार्थना की गई है।