बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीब 69 प्रतिशत मतदान

पटना बिहार
Spread the love

पटना,11 नवंबर (ए)। बिहार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में लगभग 69 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ और इसके साथ ही एक महीने से अधिक समय तक चले चुनावी महासमर का समापन हो गया।

इस चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपने ‘सुशासन’ के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने ‘बदलाव’ का आह्वान किया

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक कुल 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 69.02%, पूर्वी चंपारण में 69.31%, शिवहर में 67.31%, सीतामढ़ी में 65.29%, मधुबनी में 61.79%, सुपौल में 70.69%, अररिया में 67.79%, किशनगंज में सर्वाधिक 76.26%, पूर्णिया में 73.79%, कटिहार में 75.23%, भागलपुर में 66.03%, बांका में 68.91%, कैमूर (भभुआ) में 67.22%, रोहतास में 60.69%, अरवल में 63.06%, जहानाबाद में 64.36%, औरंगाबाद में 64.48%, गया में 67.50%, नवादा में सबसे कम 57.11% तथा जमुई में 67.81% मतदान हुआ