पाक पीएम बनते ही शहबाज शरीफ ने अलापा कश्मीर राग, पीएम मोदी को दी ये सलाह

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love


इस्लामाबाद, 11 अप्रैल (ए)। इमरान खान को हटाकर पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ ने कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है। शहबाज शरीफ ने कहा- हम बदकिस्मती से भारत से बेहतर संबंध नहीं बना सके।  नवाज शरीफ ने भारत से बेहतर संबंध चाहा था।  अगस्त 2019 में कश्मीर के साथ जो हुआ, आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया। हमने कोई कदम उठाया? पाकिस्तान ने कश्मीर मसले को अंतररष्ट्रीय स्तर पर उठाया कि कश्मीरियों के साथ क्या हश्र हो रहा है? कश्मीर की वादी में कश्मीरियों का खून बह रहा है।  वहां की वादी कश्मीरियों के खून से सुर्ख हो गई है। 
शहबाज शरीफ ने आगे कहा- हम भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन मसला-ए-कश्मीर को हल किए बिना अमन कायम नहीं हो सकता।  हम कश्मीरियों के लिए हर फोरम पर आवाज उठाएंगे।  राजनयिक स्तर पर काम करेंगे।  उन्हें सपोर्ट देंगे।  वे हमारे लोग हैं।  मैं पीएम मोदी को यह सलाह दूंगा कि आप समझें कि दोनों ओर गरीबी है, बेरोजगारी है।  हम अपना और अपने आने वाले नस्लों का नुकसान क्यों करना चाहते हैं? आइए कश्मीर मसले को कश्मीरियों के उमंगों के मुताबिक तय करें।  भारत और पाकिस्तान खुशहाली लेकर आएं।