महज 13 साल की उम्र में इस बच्चे का वजन हुआ 140 किलो,फिर परिजनों ने मांगी सरकार से मदद

राष्ट्रीय
Spread the love

अहमदाबाद,26 जून (ए)। गुजरात के अमरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जहाँ का ये 13 वर्षीय बच्चा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब उसका चर्चा में रहने का कारण ये है कि उसका वजन 140 किलो हो चुका है। उम्र सिर्फ 13 साल है, लेकिन वजन के मामले में वो कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है। परिवार भी गरीब है,ऐसे में बच्चे का इलाज नहीं करवा पा रहा है। इस बच्चे का नाम सागर है और ये अमरेली जिले के धारी का रहने वाला है। बचपन से ही सागर को खाने का काफी शौक है। परिवार बताता है कि वो जब पैदा हुआ था, तब पतला था, लेकिन क्योंकि उसे खाने का काफी शौक था, ऐसे में उसका वजन बढ़ता गया। शुरुआती समय में परिवार को यहीं लगा कि बच्चा सिर्फ शौक की वजह से इतना खाता है, लेकिन बाद में जब आदत बन गई, तो बच्चे को रोकना परिवार के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया। परिवार के मुताबिक उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, ऐसे में वे अपने बच्चे की बढ़ती मांग को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उनकी तरफ से कोशिश जरूर की जाती है, लेकिन बच्चे की जितनी डिमांड है, उसे पूरा करना संभव नहीं हो रहा। बताया गया है कि 13 साल की उम्र में ही सागर एक दिन में 7 बड़े बड़े बाजरे के रोटले खाता है। सागर के पिता एक किसान हैं, ऐसे में उनकी आमदनी पूरी तरह खेती पर निर्भर करती है। वे बताते हैं कि अपने बेटे की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकन उसका बढ़ता वजन उन्हें चिंता में डालने लगा है। परिवार की अब राज्य सरकार से अपील है कि वो सागर की मदद करें और उसे समय रहते सही इलाज दिलवा दें। ऐसे कई मामले हैं जहां पर बढ़ते वजन को कंट्रोल किया गया है, ऐसे में सागर का परिवार भी यहीं उम्मीद लगाए बैठा है कि बच्चे को अच्छा इलाज मिल जाएगा, तो शायद उसका वजन बढ़ना भी रुक जाये।