आजमगढ़ अब होगा आर्यमगढ़! सीएम योगी ने दिए नाम बदलने की संकेत

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
Spread the love

आजमगढ़ , 13 नवम्बर (ए)। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ शनिवार को आजमगढ़ पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यमगढ़ करने का संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना वास्तव में ‘आजमगढ़ को आर्यमगढ़’ में बदल देगी। शनिवार को आजमगढ़ जिले में एक स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखते हुए, यूपी के सीएम ने कहा इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि यह यूनिवर्सिटी सही मायने में ‘आजमगढ़ को आर्यमगढ़’ में बदल देगी। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के गृह क्षेत्र आजमगढ़ में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने होली तक सभी 15 करोड़ अंत्योदय कार्डधारकों को गेहूं और चावल सहित मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। सरकार ने गरीब और हाशिए के लोगों की देखभाल की जिम्मेदारी ली है। आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी के शिलान्यास समारोह के दौरान शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे। सीएम योगी से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने अखिलेश के गढ़ में चुनावी नब्ज टटोली। मंच से केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जिस आजमगढ़ को दुनिया भर में सपा शासन के अंदर कटटरवादी सोच और आतंकवाद की पनागाह के रूप में जाना जाता था उसी भूमि पर आज मां सरस्वती का धाम बनाने का काम हो रहा है। आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास और विकास योजनाओं के लोकापर्ण कार्यक्रम में शाह ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक जैम (जेएएम पोर्टल) लाये हैं ताकि भ्रष्टाचार विहीन खरीदी हो सके, उसमें जे का मतलब है जनधन बैंक एकाउंट, ए का मतलब है आधार कार्ड और एम का मतलब है हर आदमी को मोबाइल। उन्होंने सपा पर व्यंग्य करते हुए कहा, गुजरात में जब इस बारे में मैने बोला तो एक समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता बोले हम भी जैम लाये हैं। मैने पता कराया कि इनका जैम क्या है, तो पता चला समाजवादी जैम का मतलब है जे से जिन्ना, ए से आजम खान और एम से मुख्तार अंसारी। अब आप बताइयें आपको भाजपा का जैम चाहिये या समाजवादी पार्टी का।