बलवीर गिरि का बाघंबरी गद्दी का महंत बनना लगभग तय- महंत रवींद्र पुरी राष्ट्रीय September 29, 2021September 29, 2021Asia News ServiceSpread the loveप्रयागराज, 29 सितंबर (ए) अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु के बाद इस मठ के महंत के तौर पर बलवीर गिरि का नाम लगभग तय कर लिया गया है और बृहस्पतिवार को हरिद्वार में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।