पीलीभीत, 14 मार्च (ए)। यूपी के पीलीभीत जिले के गजरौला इलाके में एक विवाह समारोह के दौरान बार बालाओं के डांस के ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से खलबली मच गई। सूचना पर गजरौला पुलिस भी गांव पहुंच गई, हालांकि तब तक मामला निबट चुका था। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव दियोरी में शनिवार रात एक ग्रामीण के यहां विवाह समारोह था। विवाह समारोह में बार बालाओं को बुलाकर रात भर डांस कराया गया। गांव वालों ने ठुमके लगाते हुए बार बालाओं पर जमकर नोट भी बरसाए। किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो एसपी समेत पुलिस अफसरों को ट्विट भी किया गया। मामला एसपी के संज्ञान में आने पर इंस्पेक्टर गजरौला को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर गजरौला फोर्स के साथ गांव पहुंचे। पुलिस के आने की भनक मिलते ही डांस समाप्त हो चुका था। इंस्पेक्टर गजरौला ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शादी समारोह में बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके, जमकर उड़ाए नोट, वीडियो वायरल
Spread the love