बरेली (उप्र): चार अक्टूबर (ए)) बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को बुलडोजर चलाकर हिंसा के एक आरोपी के स्वामित्व वाले ‘रज़ा पैलेस’ बैंक्वेट हॉल को ध्वस्त कर दिया।
बरेली के जिलाधिकारी (डीएम) अविनाश सिंह की देखरेख में यह कार्रवाई शनिवार सुबह शुरू हुई और कई घंटों तक चली।अधिकारियों के अनुसार, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तोड़फोड़ से पहले पूरे इलाके की बिजली काट दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीख के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों की एक बड़ी टीम ने इलाके की घेराबंदी की।
दोपहर के करीब तीन बुलडोजर मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू करने के लिए मुख्य द्वार तोड़ दिया। बीडीए की टीम को परिसर को सील करने से पहले बैंक्वेट हॉल के अवैध हिस्सों को गिराने में लगभग तीन घंटे लगे।
बीडीए के उपाध्यक्ष मणिकंदन ए. ने कहा कि इमारत का निर्माण स्वीकृत मानदंडों का उल्लंघन करके किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया, ‘‘कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के अनुसार की गई है। यह किसी व्यक्ति को निशाना बनाकर नहीं की गई है।’’
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ‘रज़ा पैलेस’ नामक बैंक्वेट हॉल डॉ. नफीस का था, जिन्हें मौलाना तौकीर रज़ा खान का करीबी माना जाता है। नफीस को हाल ही में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
इस बीच, बरेली नगर निगम के अधिकारियों ने शनिवार को शहर के सैलानी इलाके में 15 से ज़्यादा दुकानों से अतिक्रमण हटा दिया।
बरेली के नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने बटलर प्लाजा मार्केट में अतिक्रमण हटाया। सड़क पर लगे ठेलों और अवैध निर्माणों को हटाकर मार्ग को पूरी तरह से खाली कराया गया।
मौर्य ने बताया कि अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम और यातायात समस्याएं बनती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है।