कानून मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले विधायक को भाजपा ने किया निलंबित

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, 13 सितंबर (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले विधायक कैलाश मेघवाल को बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने यह कार्रवाई कैलाश मेघवाल को इस मामले में जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के बाद की।.

हलफनामा देने का आरोप है… मैं लगा रहा हूं …उस पर भी कार्रवाई की जाए। मैंने प्रधानमंत्री से यह उम्मीद की है। मैंने विस्तार से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।’

शाहपुरा (भीलवाड़ा) से विधायक कैलाश मेघवाल ने मंत्री मेघवाल को ”भ्रष्ट नंबर एक” बताते हुए 28 अगस्त को कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग करेंगे।

एक सवाल के जवाब में कैलाश ने कहा, ‘‘यह चुनावी स्टंट नहीं है। जब इनको कानून मंत्री बनाया गया तब मैं चेता और चेतने का एक कारण और था कि एक भ्रष्ट व्यक्ति कानून मंत्री बने यह देश के लिए उचित नहीं है। इसलिए मैंने इनके खिलाफ सामग्री एकत्रित करना शुरू कर दिया।’’

उल्लेखनीय है कि राजनीति में आने से पहले अर्जुनराम सरकारी सेवा में रहे हैं।

उन्होंने चूरू के जिला कलेक्टर सहित अनेक पदों पर काम किया। कैलाश मेघवाल के अनुसार, ‘‘इनकी (अर्जुन राम) आदत भ्रष्टाचार करने की थी। जब ये जिला कलेक्टर थे तो इन्होंने फौजी वीरांगनाओं के लिए आरक्षित जमीन को गैर पात्र लोगों को आवंटित कर दिया। इस पर शिकायत की गई और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए लोगों में तत्कालीन जिला कलेक्टर (चुरू) अर्जुनराम मेघवाल का भी नाम था।’’

कैलाश मेघवाल ने कहा,’ दो बार जांच हुई। दबाव में अंतिम रिपोर्ट (एफआर) पेश की। सत्र अदालत के न्यायाधीश ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इस केस में दबाव बनाया जा रहा है। यह मामला अदालत में विचाराधीन है।’https://securepubads.g.doubleclick.net/gampad/ads?iu=%2F21801000562%2FATD_hindi.theprint_AMP%2FATD_300x250_INR2_AMP&adk=464559893&sz=300×250%7C300x250&output=html&impl=ifr&ifi=1&msz=330x-1&psz=330x-1&fws=4&adf=2409996891&nhd=0&adx=30&ady=4499&oid=2&ptt=13&gdfp_req=1&sfv=1-0-37&u_sd=2&artc=1020&ati=10&ard=us-east-pbs.automatad.com%2Fopenrtb2%2Famp&is_amp=3&amp_v=2309011827000&d_imp=1&c=928894003714&ga_cid=GA1.2.ErM3c5kXaRIp0Bb9W9i17nqo0o_fDBLhA6e9kvZ2v8OUCDsvc89Bz4mcQufgKZOg&ga_hid=3714&dt=1694620897728&biw=360&bih=560&u_aw=360&u_ah=640&u_cd=24&u_w=360&u_h=640&u_tz=330&u_his=3&vis=1&scr_x=0&scr_y=494&bc=7&url=https%3A%2F%2Fhindi.theprint.in%2Findia%2Fformer-speaker-of-assembly-reiterates-allegations-against-union-minister-suspended-from-party%2F599258%2F&loc=https%3A%2F%2Fhindi.theprint.in%2Findia%2Fformer-speaker-of-assembly-reiterates-allegations-against-union-minister-suspended-from-party%2F599258%2F%3Famp&ref=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2F&bdt=1095&uap=Android&uapv=10.0.0&uam=SM-J720F&uafv=114.0.5735.60&dtd=1061&aet=n&__amp_source_origin=https%3A%2F%2Fhindi.theprint.in

पार्टी में अपनी अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं कभी इस पार्टी में हीरो था और आज मैं जीरो हूं। चार परिवर्तन यात्राओं में कहीं एक भी जगह आप मुझे देख रहे हो। इसका एक ही कारण है कि अर्जुनराम मेघवाल जी को ज्यादा प्रोत्साहन दे रहे हैं और उन्हें भाजपा में अनुसूचित जाति के नेता के रूप में आगे ला रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एक बात का अफसोस है कि मेरी पार्टी के लोग महिमामंडन करने के लिए अर्जुन राम की तुलना डॉ आंबेडकर से कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीति में सक्रिय रहूंगा, छोडूंगा नहीं।’