देश में अब तेजी से पांव पसार रहा ब्लैक फंगस, मध्यप्रदेश में अब तक 31 की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 20 मई (ए)। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक मामले मिलने के बाद अब मध्यप्रदेश में स्थिति भयावह हो गई हैं। राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 573 मामले सामने आए हैं। इलाज में इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन नहीं मिलने से मुश्किल और बढ़ गई है। महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के 2,000 से अधिक केस मिले हैं और अब तक 52 मौतें हुई हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महामारी के बीच ब्लैक फंगस की भयावह स्थिति को देख टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स राज्य में ब्लैक फंगस के इलाज की व्यवस्था करने के साथ इलाज में इस्तेमाल होने वाले अम्फोटेरीसिन-बी इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने का काम करेगी। सरकार जरूरत के हिसाब से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को इंजेक्शन मुहैया कराएगी। उधर, महाराष्ट्र में अब तक 90 लोगों की फंगस से मौत हो गई है।