प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले, पुलिस ने जांच शुरू की राष्ट्रीय April 10, 2025April 10, 2025Asia News ServiceSpread the loveबाराबंकी (उप्र): 10 अप्रैल (ए) मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम बिहुरा में बृहस्पतिवार की सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके पाए गए। दोनों अलग-अलग समुदाय से थे और बीते चार वर्षों से उनके बीच प्रेम संबंध बताया जाता है।