नई दिल्ली,17 जनवरी (ए)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकल रहे हैं. पंजाब में उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं लेकिन इसके बाद भी मंगलवार को उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई है. दरअसल राहुल गांधी जब होशियारपुर के दसूहा में अपनी पदयात्रा कर रहे थे तब अचानक से एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके पास आ गया। उसने राहुल गांधी के गले लगा लिया. हालांकि उनके आस-पास मौजूद लोगों और सुरक्षाबल के जवानों ने युवक को तुरंत दूर कर दिया. वहीं रास्ते में राहुल गांधी के टी-ब्रेक से पहले एक व्यक्ति उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच गया.
