कोराेना की जांच के लिये यूपी के जौनपुर समेत चार जिलों में बनेगी बीएसएल टू लैब

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 16 अप्रैल (ए)। यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए योगी सरकार ने कोरोना की जांचों में तेजी लाने के लिए प्रदेश के चार जनपदों जौनपुर, बलिया, गाजीपुर और प्रतापगढ़ में बीएसएल टू लैब को बनाये जाने के निर्देश दिये है। जिससे इन जिलों में कोरोना की जांच सुविधा से हो सकेगी और अन्‍य लैब का भार भी कम होगा। इन चार जनपदों में बीएसएल टू लैब की शुरूआत होने से आरटीपीसीआर टेस्‍ट तेजी से किए जा सकेंगे।
स्‍वास्‍थ्‍य म‍हानिदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि विभाग की ओर से एक एक्‍सपर्ट कमेटी का गठन किया जिससे प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने और जांच, भर्ती प्रक्रिया को लेकर मुख्‍य बिन्‍दुओं पर चर्चा की गई। एक्‍सपर्ट कमेटी की बैठक में महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं पर विचार कर दो प्रस्‍ताव बनाकर शासन को भेजे गए हैं। जिसमें कोरोना जांच, अस्‍पताल में भर्ती हल्‍के लक्ष्‍ण वाले रोगियों के मॉनिटरिंग कर एक हफ्ते पूरे होने के बाद कोई भी लक्ष्‍ण न दिखने पर व ऑक्‍सीजन, बीपी व कोई अन्‍य दिक्‍कत न होने पर उनकी छुट्टी कर उनको होम आइसोलेट करने का प्रस्‍ताव बनाकर भेजा गया है। महानिदेशक डीएस नेगी ने बताया कि जिन लोगों को कोविड के लक्ष्‍ण हैं पर उनकी कोरोना की रिपोर्ट नहीं आई है और ब्‍लड रिपोर्ट में कोरोना पाया गया है उन लोगों को भी जल्‍द भर्ती किया जा सके इसके लिए भी शासन को प्रस्‍ताव बनाकर भेजा गया है।  इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि जिन लोगों में कोरोना के लक्ष्‍ण दिख रहे हैं उनकी रिपोर्ट आने से पहले कोविड की दवाएं दे इलाज शुरू किया जा सके जिससे उनकी हालत गंभीर न हो इसको लेकर भी शासन को प्रस्‍ताव बनाकर भेजा गया है