सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भ्रष्टाचार के मामलों में पूछताछ की

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर अप्रैल में जम्मू कश्मीर में दर्ज भ्रष्टाचार के दो मामलों के संबंध में ‘‘पूछताछ’’ की है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। .

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई टीम ने इस सप्ताह की शुरुआत में उनकी टिप्पणियों का विवरण लिया। उन्होंने बताया कि मलिक का राज्यपाल के रूप में पांच साल का कार्यकाल चार अक्टूबर को समाप्त होने के बाद उनसे पूछताछ की गई। दरअसल, राजस्थान के झुंझुनू में पिछले साल 17 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा था कि जब वे जम्मू-कश्मीर के उप ‘दो फाइल मेरे पास आई थी। एक सचिव ने मुझे बताया कि अगर मैं इन्हें मंजूर कर देता हूं तो मुझे हर एक के लिए 150 करोड़ रुपए मिलेंगे। मैंने यह कहते हुए पेशकश ठुकरा दी कि मैं कश्मीर में पांच कुर्ता पजामा लेकर आया था और इनके साथ ही वापस जाऊंगा।’ मलिक इन आरोपों की अब सीबीआई जांच कर रही है।