सीबीएसई टर्म-1, 12वीं का रिजल्ट घोषित, छात्र अपने स्कूलों से प्राप्त करेंगे रिजल्ट

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 19 मार्च (ए)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की टर्म 1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की आधिकारिक साइट पर CBSE कक्षा 12वीं टर्म 1 परिणाम 2022 ऑफलाइन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं टर्म  1 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें, सीबीएसई ने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन स्कोर जारी नहीं किया है।
सीबीएसई ने शनिवार को टर्म 1 कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित करते हुए सभी स्कूलों को 10वीं के छात्रों का रिजल्ट भेज दिया।  बोर्ड ने स्कूलों को थ्योरी परीक्षा के अंक भेज दिए और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक पहले से ही स्कूलों के पास थे।
सीबीएसई टर्म 1 कक्षा 10 की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं। वहीं कक्षा 12 के लिए टर्म 1 की परीक्षाएं 1 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की  गईं थी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा में करीब 36 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था