महंगाई रोकने में असफल साबित हो रही केंद्र व राज्य सरकारें -शिव प्रसाद

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

सिकरारा, (जौनपुर),12 मई (ए)। आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।दिन- प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है जो कि अत्यंत चिंता का विषय है। बढ़ रहे मामलों के चलते स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बुरा है। आज स्थिति यह हो गई है कि कोरोना कहर के कारण आमजनमानस को अपना धंधा व्यवसाय आदि बंद कर वह विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है। इसके बावजूद भी महंगाई उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। उक्त बातें उत्तरप्रदेश किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी के पूर्व वाराणसी मंडल महासचिव व युवासमाजसेवी शिवप्रसाद अग्रहरि ने क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में प्रेस से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आये दिन बढ़ रही ताबड़तोड़ महंगाई के लिए वर्तमान सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। क्योंकि कल को यही भाजपा पार्टी के माननीय लोग पूर्व की सरकार में जब विपक्ष की भूमिका में थे तब इन्हें महंगाई रास नहीं आ रही थी, तो आज अपने शासनकाल में बढ़ रही महंगाई पर खामोश क्यों है ? आज लॉक डाउन में भी महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि लोग दंग है। क्योंकि इस समय सोने-चांदी के दाम आसमान पर है। गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के लोग अपनी बेटियों की शादी कैसे करेंगे। महंगाई का दंश आज आभूषणों के अलावा खाने पीने की वस्तुओं तक पहुंच गया है। इसके अलावा रोजमर्रा में काम आने वाले घरेलू गैस सिलेंडर, खाने के तेल सरसो, रिफाइंड, दाल आदि के दाम भी बढ़ते जा रहे है। आज गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवारों का हाल बेहाल हैं, और सरकार बेपरवाह है। इस लॉक डाउन के चलते न जाने कितने लोगो की आजीविका प्रभावित हुई है। स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमितों को पूर्ण रूप से अस्पतालों में सुविधाएं मुहैया नही हो पा रही है। जिसकी तस्वीरें विभिन्न मीडिया चैनलों व अखबारों में आ चुकी है। छोटे-मोटे धंधा -व्यवसाय करने वाले लोगो व गरीब तबके के लोगों के लिए सरकार को चाहिए कि आर्थिक मदद की घोषणा करें, ताकि उनका आजीविका प्रभावित न हो। बढ़ रही महंगाई पर भी सरकार को गंभीर रूप से विचार करने की जरूरत है।