कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए 48 उम्मीदवार घोषित किए

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 16 अक्टूबर (ए)) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख हैं।

पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, राजेश राम को उनकी वर्तमान सीट कुटुंबा (औरंगाबाद) से उम्मीदवार बनाया गया है तो शकील अहमद खान को भी उनके मौजूदा क्षेत्र कदवा (कटिहार) से टिकट दिया गया है।

पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की सूची चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले जारी की है।

इस सूची में पहले चरण के लिए 24 और दूसरे चरण के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सहमति बन जाने के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है।

अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं।

कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें से कई को पहले ही पार्टी का टिकट सौंपा जा चुका है या उन्हें सूचित किया जा चुका है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।

 1↔बगहाजयेश मंगल सिंहदूसरा
2नौतनअमित गिरीदूसरा
3चनपटियाअभिषेक रंजनदूसरा
4बेतियावासी अहमददूसरा
5रक्सौलश्याम बिहारी प्रसाददूसरा
6गोविंदगंजशशि भूषण रायदूसरा
7रीगाअमित कुमार सिंहदूसरा
8बथनाहा (अनुसूचित जाति)इंजीनियर नवीन कुमारदूसरा
9बेनीपट्टीनलिनी रंजन झादूसरा
10फुलपराससुबोध मंडलदूसरा
11फारबिसगंजमनोज विश्वासदूसरा
12बहादुरगंजप्रो. मसवर आलमदूसरा
13कटवाशकील अहमद खानदूसरा
14मनिहारी (अनुसूचित जनजाति)मनोहर प्रसाद सिंहदूसरा
15कोढ़ा (अनुसूचित जाति)पूनम पासवानदूसरा
16सोनबरसा (अनुसूचित जाति)सरिता देवीपहला
17बेनीपुरमिथलेश कुमार चौधरीपहला
18सकरा (अनुसूचित जाति)उमेश रामपहला
19मुजफ्फरपुरबिजेंद्र चौधरीपहला
20गोपालगंजओम प्रकाश गर्गपहला
21कुचायकोटहरिनारायण कुशवाहापहला
22लालगंजआदित्य कुमार राजापहला
23वैशालीइंजीनियर संजीव सिंहपहला
24राजा पाकर (अनुसूचित जाति)प्रतिमा कुमारीपहला
25रोसड़ा (अनुसूचित जाति)बृज किशोर रविपहला
26बछवाराशिव प्रकाश गरीब दासपहला
27बेगूसरायअमिता भूषणपहला
28खगड़ियाडॉ. चंदन यादवपहला
29बेलदौरमिथिलेश कुमार निषादपहला
30भागलपुरअजीत कुमार शर्मादूसरा
31सुल्तानगंजललन यादवदूसरा
32अमरपुरजितेंद्र सिंहदूसरा
33लखीसरायअमरेश कुमार (अनिश)पहला
34बारबीघात्रिसूलधारी सिंहपहला
35बिहारशरीफओमैर खानपहला
36नालंदाकौशलेंद्र कुमारपहला
37हरनौतअरुण कुमार बिंदपहला
38कुम्हरारइंद्रदीप चंद्रवंशीपहला
39पटना साहिबशशांत शेखरपहला
40बिक्रमअनिल कुमार सिंहपहला
41बक्सरसंजय कुमार तिवारीपहला
42राजपुर (अनुसूचित जाति)विश्वनाथ रामपहला
43चेनारी (अनुसूचित जाति)मंगल रामदूसरा
44करगहरसंतोष मिश्रादूसरा
45कुटुंबा (अनुसूचित जाति)राजेश रामदूसरा
46
  1. औरंगाबाद