13 छात्र और 3 टीचर कोरोना पॉजिटिव,इस स्कूल में मचा हड़कंप

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,11अप्रैल (ए) । देश में कोरोना ने लोगों को फिर डराना शुरू कर दिया है। कई राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। दिल्ली में कोरोना के 137 नए मामले सामने आए हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 2.70% दर्ज की गई है। वहीं नोएडा के एक स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने स्कूल बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार, यह मामला सेक्टर 40 स्थित एक निजी स्कूल का है। यहां कक्षा 6, 9 और 12वीं के छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए। एक ही स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सभी से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। सीएमओ ने कहा कि कोरोना से बेहद सावधान रहने की जरूरत है। दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। वहीं महाराष्ट्र में मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है। गुजरात में भी कोरोना के नए XE वैरिएंट का पहला केस सामने मिला है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को राजधानी में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए थे। वहीं शनिवार को 160 मामले दर्ज हुए थे, जबकि शुक्रवार को 146 केस आए। राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 1% के नीचे आ गई थी, जो अब फिर बढ़ने लगी है। रविवार को दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 1.29% आ गई। शनिवार को 1.55% थी। दिल्ली में आज कोरोना के 137 नए केस मिले हैं। पॉजिटिविटी रेट 2.70% है. देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगभग सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था। तीसरी लहर खत्म होने के बाद हाल ही में सरकार और प्रशासन ने ज्यादातर राज्यों में लगी पाबंदियों को हटाया और जरूरी गतिविधियों को बहाल किया था। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी खोलने की इजाजत दी गई थी