भारत में कोरोना के मामलों ने तोड़े सारे रिकार्ड, 24 घंटे में 1.17 लाख केस

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 07 जनवरी (ए)। भारत में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1.17 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों में 5 जून, 2021 के बाद यह सबसे अधिक वृद्धि है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,17,100 नए मामले आए, 30,836 रिकवरी हुईं और 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,52,26,386
सक्रिय मामले: 3,71,363
कुल रिकवरी: 3,43,71,845
कुल मौतें: 4,83,178
कुल वैक्सीनेशन: 1,49,66,81,156


गुरुवार को सामने आए मामलों की संख्या 1,16,838 रही। इसका मतलब यह है कि दैनिक मामले केवल 10 दिनों में 10 गुना से अधिक हो गए हैं। आपको बता दें कि 28 दिसंबर को सिर्फ 9,155 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए थे।