देश में कोरोना के आंकड़े फिर बढ़े, एक दिन में मिले 18 हजार से ज्यादा मामले

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 06 मार्च (ए)। भारत में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,11,92,08 तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में भारत में 18,327 नए मामले दर्ज किए गए और 108 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं।
गौरतलब है कि देश के छह राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली, में दैनिक कोरोनावायरस मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है।