कोरोना का कहर: मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में भी लगा नाइट कर्फ्यू

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल, 16 मार्च (ए)। एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। दोनों शहरों में 17 मार्च से अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल, खारगौन में बाजारों को लेकर भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।
यहां कोई भी बाजार रात 10 बजे बाद न खोलने का आदेश दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे, अकोला जैसे शहरों में पहले से ही पाबंदिया लागू हैं। इस तरह मध्य भारत का बड़ा हिस्सा कोरोना की चपेट में आ गया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही यह कड़े कदम उठाने के संकेत दे दिए थे। राज्य सरकार ने कहा था कि लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी वरना कड़े पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है।