देश में कोरोना की रफ़्तार घटी, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.73 लाख मामले आए सामने

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 29 मई (ए)। देश में कोरोना वायरस के लगातार दूसरे दिन दो लाख से कम मामले सामने आए हैं। बीते चौबीस घंटों के दौरान देश में करीब 1.73 लाख नए मामले सामने आए। 46 दिन में कोरोना संक्रमण का ये सबसे कम आंकड़ा है। गुरुवार को 1.86 लाख मामले सामने आए थे।भारत में #COVID19 के 1,73,790 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,77,29,247 हुई। 3,617 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,22,512 हो गई है।

2,84,601 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,51,78,011 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,28,724 है।