कोरोना का कहर: दो दिन कम होने के बाद देश में आए कोरोना के 3.62 लाख नए मामले,चार हजार से ज्यादा की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 13 मई (ए)। देश में कोरोना के मामले लगातार दो दिन तक कम आने के बाद बीते चौबीस घंटों के दौरान दोबारा साढ़े तीन लाख का आंकड़ा पार किया। मौत का आंकड़ा भी लगातार दूसरे दिन चार हजार के ऊपर ही बरकरार रहा। अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार देश में बीते चौबीस घंटों के दौरान कुल 3,62,727 मामले सामने आए। इस दौरान 4,120 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,62,727 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,37,03,665 हुई। 4,120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,58,317 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,10,525 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,97,34,823 है।