कोरोना का कहर जारी: देश में पहली बार एक दिन में 1.31 लाख से अधिक नए केस मिले,780 की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 09 अप्रैल (ए)। देश में कोरोना के नए मामले लगातार दूसरे दिन सवा लाख से अधिक दर्ज किए गए। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार रात तक 24 घंटों में कोरोना के 1,31,787 नए मामले मिले, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इसके पहले बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले मिले थे। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,31,968 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,30,60,542 हुई। 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,13,292 है।