सोनभद्र (उप्र): आठ अक्टूबर (ए)) सोनभद्र जिले में बिहार की एक महिला और उसके पति की उसके (महिला के) परिवार वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि यह झूठी शान के नाम पर हत्या का मामला जान पड़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि बिहार के पटना निवासी मुन्नी (21) और राजू (21) का प्रेम संबंध दोनों परिवारों को मंजूर नहीं था। छह महीने पहले दोनों घर से भागकर गुजरात चले गए, जहां शादी कर साथ रहने लगे। गुजरात में नई जिंदगी शुरू करने वाले इस जोड़े को मुन्नी के भाई की साजिश ने मौत के घाट उतार दिया। भाई को दोनों की लोकेशन मिलने के बाद उसने संपर्क किया और कहा, वापस लौट आओ, हमें तुम्हारा रिश्ता मंजूर है। हम विंध्याचल धाम में धूमधाम से शादी करा देंगे। इस झूठे वादे पर भरोसा कर 24 सितंबर को दोनों गुजरात से मिर्जापुर पहुंचे।मिर्जापुर स्टेशन पर मुन्नी के भाई ने बोलेरो कार से दोनों को रिसीव किया। विंध्याचल धाम जाने के रास्ते में सोनभद्र के सीमावर्ती इलाके बरकछा मोड़ पर भाई ने अपने दोस्त को लिफ्ट के बहाने कार में बिठा लिया। जैसे ही कार हाथीनाला थाना क्षेत्र में पहुंची, दोनों युवकों ने प्रेमी -प्रेमिका पर हमला बोल दिया। चलती कार में लोहे की रॉड से दोनों को बुरी तरह पीटा। फिर भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी और उनके चेहरे बिगाड़ दिए, ताकि शिनाख्त मुश्किल हो। पहले मुन्नी का शव हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा तिराहे के पास जंगल में फेंका, फिर राजू का शव 3 किलोमीटर दूर दुद्धी के रजखड़ घाटी की खाई में गिरा दिया।