अदालत ने दुष्कर्म के एक आरोपी को जमानत दी : कहा, महिला ने प्राथमिकी में तथ्य छिपाए राष्ट्रीय June 11, 2025June 11, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 11 जून (ए)।)दिल्ली की एक अदालत ने दुष्कर्म के आरोपी एक व्यक्ति को यह कहते हुए जमानत दे दी कि शिकायतकर्ता ने उसे लंबे समय से जानने के बावजूद प्राथमिकी में झूठा दावा किया कि वह उसे नहीं जानती है।