हल्द्वानी हिंसा में मरने वालों की संख्या छह हुई

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून: नौ फरवरी (ए) उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसा तोड़े जाने के दौरान भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने यहां बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं ।हल्द्वानी के नगर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने शुक्रवार को ‘ बताया कि घटना में छह व्यक्तियों की मौत हुई है ।

उन्होंने बताया कि एक पत्रकार सहित सात घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है । अस्पतालों में भर्ती कराए गए करीब 60 घायलों में से ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।

हल्द्वानी में हालात का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम पर ‘‘सुनियोजित तरीके से हमला किया गया।’’

उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जिन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया है और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अराजक तत्वों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।