इस जिले में उल्टा तिरंगा फहराने के बाद चर्चा में DM साहब, अब कही ये बात

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ-औरैया,16 अगस्त (ए)। उत्तर प्रदेश के औरैया में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, लेकिन जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बिना देखे ही उल्टा झंडा फहरा दिया। कलक्ट्रेट भवन ककोर में हुए ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया और उल्टे झंडे को सलामी दी गई। हैरानी की बात तो ये है कि इस दौरान न तो जिलाधिकारी ने इस ओर ध्यान दिया और ना ही मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ ने
। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों द्वारा कमेंट्स की बारिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी इस मामले में सफाई देते नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो ध्वजारोहण से पहले की गई टेस्टिंग का है। प्रोटोकॉल के तहत सही तरीके से ध्वजारोहण किया गया। वहीं जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे लेकर सूचना अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि यह वीडियो भ्रामक है, जो सोशल मीडिया ग्रुप की उपज है. यह वीडियो सुबह आठ बजे से पहले का है, जब ध्वजारोहण से पहले टेस्टिंग की जाती है। उस दौरान देखा गया था कि तिरंगा सही नहीं था, इसके बाद तिरंगे को सीधा कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा जहां उल्टा तिरंगा फहराए जाने को लेकर सफाई दी जा रही है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोगों द्वारा इस लापरवाही पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने तो ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर ये ​तक लिखा है कि “कैसे सिस्टम संभालते होंगे जब राष्ट्रीय ध्वज नहीं संभाल पा रहे”। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा अपने ट्विटर से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि “डीएम औरैया सुनील कुमार वर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण में भारी लापरवाही व घोर अपमान।” इस वीडियो पर कमेंट्स की भरमार है। हालांकि कुछ लोग इसे मानवीय भूल बताकर डीएम औरैया के पक्ष में भी खड़े नजर आ रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि “ये किसी पार्टी का झंडा नहीं है और दिन भी बेहद खास है।” एक यूजर ने लिखा है कि ये झंड़ा बांधने वाली की गलती है, तो इसके जवाब में अन्य यूजर ने ​लिखा है कि “ये सही है, तारीफ लेने के लिए अधिकारी और गलती हो तो दूसरा जिम्मेदार।