गंगा किनारे दफन शवों को नोंच खा रहे थे कुत्ते, वीडियो वायरल होने के बाद हडकंप

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love


प्रयागराज, 19 मई (ए)। यूपी में कोरोना महामारी लोगों की जिंदगी पर ग्रहण बनी है वहीं प्रशासनिक लापरवाही से मरणोपरांत शव की दुर्दशा हो रही है। यह नजारा तब देखने को मिला जब प्रयागराज में शृंग्वेरपुर के गंगा घाट पर दफनाए गए शवों को कुत्ते और सुअर नोच-खा रहे हैं। इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर लोग विचलित हो रहे हैं। जबकि प्रशासन का दावा है कि घाट पर पीएसी तैनात कर दी गई है।
कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है। संक्रमित लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के साथ मरने वालों की संख्या भी डराने वाली है। रोजाना गंगा के विभिन्न घाटों पर सैकड़ों शव जलाए और दफनाए जा रहे हैं। जो शव जलाए जा रहे हैं उसका तो अवशेष गंगा में प्रवाहित हो जाता है लेकिन जो शव दफनाए जा रहे हैं उसकी दुर्दशा हो रही है। घाटों पर रखवाली न होने से कब्र खोदकर कुत्ते और सुअर शवों को नोच-खा रहे हैं। बुधवार को शृंग्वेरपुर घाट पर यह दृश्य जिसने भी देखा, बहुत दुखी हुआ। अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में आए लोगों ने कहा कि सरेआम कुत्ते और सुअर दफनाए गए शवों को खा रहे हैं, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। इस तस्वीर के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।