शर्म के चलते गैंगरेप को लड़की ने छुपाया, की लूट की शिकायत,पर आरोपियों के मोबाइल में मिला वीडियो तो हुआ खुलासा

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल- सागर 08 जनवरी( ए) । मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक 18 साल की लड़की के साथ हुए गैगरेप के मामले का उस समय खुलासा हुआ जब पीड़िता ने शर्म के चलते लूट की शिकायत दर्ज कराई और लूट के एक आरोपी के मोबाइल की पुलिस ने जांच की तो 18 साल की लड़की से गैंगरेप की वारदात का खुलासा हुआ। वारदात को 1 जनवरी को अंजाम दिया गया था, जबकि बाद में पुलिस को केवल लूट की शिकायत दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है और गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना नए साल के पहले दिन भोपाल से 186 किलोमीटर दूर सागर जिले की है। उस दिन पीड़िता दोपहर बाद एक रिश्तेदार के साथ मंदिर से घर की ओर लौट रही थी। रास्ते में वे पिकनिक स्पॉट अमझीरा पाहाड़ी इलाके में रुक गए थे। यहां आरोपियों ने उन्हें परेशान किया, बंधक बना लिया और लड़के की पिटाई के बाद लड़की के साथ गैंगरेप किया। 2 जनवरी को पुलिस को दी शिकायत में लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उससे और उसके रिश्तेदार से चांदी के गहने, मोबाइल फोन और कैश लूट लिए। कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन के प्रभारी समरजीत सिंह परिहार ने कहा, ”पुलिस ने शिकायत दर्ज करके अपराधियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने जब बरखेड़ा खुमान गांव के गोपाल पटेल और मोहित पटेल को गिरफ्तार किया और उनके मोबाइल फोन की जांच की तो एक आरोपी के मोबाइल फोन में गैंगरेप का वीडियो मिला। बाद में पुलिस ने दो और आरोपियों प्रकाश पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार किया। वे दोनों भी इसी गांव के रहने वाले हैं।”
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, ”जब पीड़िता को पुलिस स्टेशन बुलाया गया तो उसने कहा कि उसने शिकायत में शर्म और सामाजिक डर की वजह से गैंगरेप की बात नहीं कही। एफआईआर में गैंगरेप की धारा (376D) जोड़ दी गई है। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।