भूकंप के झटकों से हिला यह देश 56 की मौत, 300 से अधिक घायल

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

जकार्ता,21नवम्बर (ए)। इंडोनेशिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इंडोनेशिया में भूकंप से भारी जानमाल के नुकसान की खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 56 लोगों की मौत हो गई. जबकि 300 से ज्यादा घायल हुए हैं.बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ये भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी. इससे शहर की इमारतें हिल गईं. भूकंप से अब तक 56 लोगों की मौत हो गई। 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 थी. जानकारी के मुताबिक भूकंप शाम 7 बजकर 7 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर आया. इसकी गहराई 20 किमी जमीन के अंदर थी।