ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 21 मार्च (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में बृहस्पतिवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा केजरीवाल को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है।

इससे पहले आज दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब नीति मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी हैं और इस स्टेज पर सुरक्षा देने के इच्छुक नहीं हैं।

उन्होंने प्रतिवादी को जवाब दाखिल करने की अनुमति दी। केजरीवाल ने ईडी के समन के खिलाफ अपनी याचिका के तहत गिरफ्तारी से सुरक्षा मांगी थी। यह समन दिल्ली शराब नीति मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है।