ईडी की टीम का पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर छापा, जानें पूरा माजरा

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल,26 मई (ए)। ईडी की टीम ने गुरुवार सुबह चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे पीपुल्स समूह के पांच ठिकानों पर छापा मारा। शुरुआती जांच में विदेशी मुद्रा के लेनदेन से जुड़ी बड़ी गड़बड़ी सामने आना बताया जा रहा है। करीब 16 गाड़ियों से भोपाल पहुंची मुंबई की टीम ने सबसे पहले मालवीय नगर स्थित अस्पताल पर छापा मारा और दोपहर में निशातपुरा एवं करोंद स्थित अस्पताल एवं अन्य ठिकानों पर सर्चिंग शुरू की। इस दौरान बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा के लेनदेन से संबंधित दस्तावेज टीम को मिले हैं। देर रात तक ईडी की कार्रवाई जारी थी। सूत्रों के अनुसार ईडी मुंबई की टीम बुधवार देर रात इंदौर पहुंची और गुरुवार अलसुबह भोपाल पहुंच गई। टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। समूह के उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों के मकानों में भी सर्चिंग की गई है। ईडी को मिली शिकायत में बताया गया है कि 15 कंपनियों में 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक विदेशी धन लगाया गया है। इस मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कंपनियों के संचालकों के खिलाफ जल्द प्रकरण दर्ज किया जा सकता है। टीम समूह के मालिक से पूछताछ कर रही है।