रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर मे आठ घायल

उत्तर प्रदेश बहराइच
Spread the love


बहराइच,18 जुलाई (एएनएस)। यूपी के बहराइच जिले के पयागपुर इलाके में आज सुबह बस एवं ट्रक के बीच हुई टक्कर के चलते बस पर सवार 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रविवार को सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब
गोण्डा डिपो की बस न0 UP77 AN 3001, जो सवारी लेकर बहराइच से गोण्डा की तरफ जा रही थी। मुख्य मार्ग पर ग्राम कोल्हुआ थाना पयागपुर बहराइच के पास सामने से आ रही ट्रक नंबर UP 42 AT 1734 से आमने सामने टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बस एवं ट्रक के चालक समेत कुल आठ व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष पयागपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस में पांच गंभीर रूप से घायल क्रमशः 1. ट्रक चालक समर बहादुर पुत्र सूर्य लाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी गोसाईगंज अयोध्या 2. अभय कुमार पुत्र रामसमुझ उम्र 28 वर्ष  3. रामसमुझ पुत्र बच्चू लाल उम्र 52 वर्ष 4. चेतना देवी पत्नी रामसमुझ उम्र 50 वर्ष निवासी गण लखना पुर थाना हरदी जनपद बहराइच 5. दिव्या पुत्री अर्जुन कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को जिला चिकित्सालय एवं तीन व्यक्ति जिनको हल्की चोटें थीं क्रमशः 1.अजय कुमार पुत्र रामपाल  निवासी मनोहर जोत थाना  खरगूपुर जनपद गोंडा उम्र 35 वर्ष बस चालक 2. सिंहासन  पुत्र मंगल माझी उम्र 45 वर्ष निवासी नरकटियागंज बेतिया बिहार 3. मोटर माझी पुत्र शिव रोहन माझी उम्र 50 वर्ष नरकटियागंज बेतिया बिहार को CHC पयागपुर भेजा गया। मौके पर क्रेन मंगवाकर ट्रक, जो छतिग्रस्त रूप से मुख्य मार्ग पर खड़ा था, को रास्ते से हटवा दिया गया है।यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। मौके पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। मौके पर क्षेत्राधिकारी पयागपुर भी मौजूद हैं।